Full form of PUBG game

Full form of PUBG game


पब्जी की फुल फॉर्म के बारे में बात करें तो पबजी की फुल फॉर्म प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड हैक इसका हिंदी मैं मतलब अनजाने खिलाड़ियों के साथ बैटल यानी की लड़ाई करने वाला ग्राउंड है|

Full form of PUBG game
Full form of pubg game

Full form of pubg game


जनाब अनजाने लोगों से लड़ाई करेंगे यह बैटल रॉयल गेम है जिसे पब्जी कॉरपोरेशन कंपनी द्वारा 23 मार्च 2017 को लांच किया गया था और इसे क्रैनडन से डिजाइन किया है और उन्होंने इस गेम को जैपनीज मूवी बैटल रॉयल से प्रभावित होकर बनाया है दोस्तों पब्जी को कोरियन गेम्स बनाने वाली कंपनी ब्लॉक खोलने वाला किया है इस साल 2017 में सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट विंडोस के लिए लांच किया गया था लेकिन इसकी बप्पी लहरी का कारण इसे एंड्रॉयड वर्क आईएस के लिए भी लांच करना पड़ा|

पब्जी के बारे में विस्तार से बताएं तो पब्जी एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है जिससे 100 लोग बिना हथियार पैराशूट की मदद से आग पर उतरकर कई अलग-अलग प्रकार के हथियारों को खोज कर अपनी रक्षा करते हुए दूसरे अननोन प्लेयर को मारते हैं जिससे आम व्यक्ति क्षेत्र के बारे में रहते हैं और वह धीरे-धीरे छोटा होता जाता है ताकि जो बसे हुए खिलाड़ी एक दूसरे के सामने आ सके और जोगिया मेल आज तक जिंदा रहता है वही होता है और उसे विनर विनर चिकन डिनर पेश किया जाता है|

पब्जी गेम यूजर्स की बात करें तो पबजी के पूरे संसार में करीबन 20 करोड़ यूजर्स है जिसमें कृष मिलियन यानी कि तरण करोड़ एक्टिव यूजर्स है|

Also read


पब्जी गेम काम मियां पृथ्वी पर मौजूद एक शहर चेर्नोबिल का है जहां गेम रिसाव के कारण रातों-रात पूरा शहर खाली करा दिया गया था इसी कारण वह आपको खाली मकान और खंडहर दिखाई देते हैं किसी भी तरह के इंसान या जानवर नहीं दिखाई देते अगर आप इस गेम की उपलब्धियों की बात करें तो यह गेम अपने आप में एक रिकॉर्ड बना चुका है यह क्या माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एंड्रॉयड आईओएस एक्सबॉक्स वन और प्लेस्टेशन 4 रिलीज किया गया था और पब जी ने 2017 में 35 गोल्डन अवार्ड में बेस्ट मल्टीप्लेयर गेम का खिताब जीता है|

वहीं 2070 में ही  द गेम अवार्ड में बेस्ट मल्टीप्लेयर गेम के पुरस्कार से नवाजा गया था|

इसके साथ साथ पब्जी गेम को 2018 में छत्रिय गोल्डन हाईएस्ट अवॉर्ड में मोबाइल गेम ऑफ द ईयर पब्जी मोबाइल को सम्मानित किया गया था|

Pubg game khelne ke liye requirements | पब्जी गेम खेलने के लिए रिक्वायरमेंट्स

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह एक ऑनलाइन गेम है जिसे खेलने के लिए आपके पास इंटरनेट होना जरूरी है अगर आप वाईफाई से कनेक्ट है तो भी आप इसे खेल सकते हैं इसके अलावा आपके पास या एंड्रॉयड वर्जन 5.1उसके ऊपर का एंड्रॉयड स्मार्टफोन मॉडल चाहिए आपके मोबाइल में कम से कम 2GB रैम होनी चाहिए वही एप्पल आईफोन की बात करें तो आपके पास आईफोन का आईएस 9.0 से ऊपर कवर जी आपके मोबाइल में सपोर्ट करेगा|

पब्जी गेम में बहुत ही कम से कम समय में सफलता हासिल की और आज सबकी जुबान पर इसका नाम है वह लोग इसके बारे में जानना चाह रहे तो आपको हमारे आज की यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं दोस्तों अगर आपको यह जानकारी कैसी लगी तो इसके अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पब्जी गेम के बारे में जानकारी मिल सके|

Vipul Rathod

मेरा नाम Vipul Rathod है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलने वाली है।

Post a Comment

Thank for comment on Vipul Rathod Tech

Previous Post Next Post