सुशांत सिंह राजपूत | sushant singh rajput biography in hindi

सुशांत सिंह राजपूत | sushant singh rajput biography in hindi


जन्म 21-01-1986

सुशांत सिंह राजपूत हिंदी फिल्मों में अभिनेता होने के साथ-साथ थिएटर वो टीवी अभिनेता भी है टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में काम कर चुके राजपूत इस सीरियल की बदौलत काफी लोकप्रियता मिली थी सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना बिहार में हुआ है उनके पिता सरकारी अधिकारी है उनका परिवार सन 2000 के शुरुआती समय में दिल्ली में बस गई या हुसैन की चार बहने भी है उसमें से एक मित्र से ही राज्य स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी है सुशांत राजपूत की शुरुआती पढ़ाई से हटकर एस हाई स्कूल पटना से हुई है और उसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है उनके बाद दिल्ली पुलिस का 1 ईयर से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की|

sushant singh rajput biography,sushant singh rajput,sushant singh rajput family,sushant singh rajput movies,sushant rajput biography,sushant singh rajput life story,sushant singh rajput biography in hindi,sushant singh rajput girlfriend,sushant singh biography,sushant singh rajput in jhalak dikhla jaa,sushant singh rajput dhoni biopic,sushant singh rajput wife,biography in hindi
Sushant singh rajput biography in hindi


सुशांत सिंह राजपूत मैसूर के कैरियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्म एकेडमी अवार्ड में डांस किया है वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्म्स कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरुआत किस देश में है मेरा दिल सीरियल का किरदार निभाया था लेकिन टीवी ज़ी टीवी का शो पवित्र रिश्ता उठकर के तेल के लिए मील का पत्थर साबित हुआ उसके बाद में डांसर रियलिटी शो जरा नच के दिखा तू जलक दिखलाजा और में भी दिखाई दी और उनके बाजू संजय फिल्मों का रुख कर लिया और कई पो से फिल्म ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया|

सुशांत सिंह राजपूत फिल्में कई पो चे शुद्ध देसी रोमांस पीके कुछ लड़ाई में काफी अव्वल थे इस वजह से वे कई परीक्षाओं में बैठे और सफल हुई लेकिन मुझे तो अपना कैरियर फिल्मों में बनना चाहिए इसलिए वो पहले दिल्ली आए और इसके बाद मुंबई का रुख किया सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे 2000 के कॉमनवेल्थ खेलों में भी किया था इसके बाद 51में फिल्म करियर्स क्यूट बेबी बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम कर चुके हैं मुंबई आने के बाद उन्होंने यह डांस ग्रुप के साथ भी परफॉर्म किया जिसको मशहूर कोरियोग्राफर इसलिए हम लोगों ने प्रशिक्षित किया था इसके बाद उन्होंने थिएटर वाइज भैया और शायद यही कारण है कि वे एक मेहनती अभिनेता बनने में सफल हुई है उन्होंने मशहूर एक्शनडायरेक्टर अलोन अमीन से मार्शल आर्ट कैसे सीखे हैं मशहूर टीवी सीरियल से पहले किस देश में है मेरा दिल सीरियल में काम कर चुके हैं पवित्र रिश्ता में निभाई गई अपने किरदार मानव देशमुख से भी बढ़कर की पसंद बन गई जरा नच के दिखा दो बार झलक दिखलाजा पर जैसे बड़े डांसिंग सोंग्स के भी प्रतिभागी रहे और झलक दिखलाजा कुमार के दौरान उन्होंने वस्तुओं का स्टेज परफॉर्मर का टाइटल भी मिल चुका है अपनी पहली ही फिल्म से सबसे नजर अपने जगह बनाने वाले सुशांत भी जीवन आसान नहीं रहा है मां-बाप की इच्छा के बिना उन्होंने फिल्मों को अपना रियल सुनाऊं और जायज इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम साबित किया है|


Read this : Mahendra singh dhoni biography in hindi

फिल्म का एक पैसे में निभाई गई अपने किरदार के बिना उन्हें अपनी बहन नीतू जी ने मिली थी मैं तुझे राज्य स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी है एक समय था जब उनके साथ अभिनेत्री या काम तक नहीं करना चाहती थी क्योंकि वह साधारण परिवार से थे और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था फिल्म शुद्ध देसी रोमांस का रुझान काफी समय  बाद फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था मैं अपनी लव लाइफ को लेकर भी अखबारों और टीवी की सुर्खियों में रहे वे अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ काफी लंबे वक्त से रिलेशन में है हुआ करो कि मानो तो एक साथ लिवइन में रहे हैं दोनों लव बर्ड्स की मुलाकात पहली बार पवित्र रिश्ता के सेट पर ही हुई थी और वहीं के दोनों के बीच प्यार अपनापन शुरू हो गया था ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच गहरा रिश्ता है कि अगर किसी भी फिल्म में सुशांत का किसिंग सीन होता है तो उससे यह बात पहले ही अंकिता को बता देता है और उनकी हावी होने के बाद ही वे ऐसे सीन को अंजाम देते हैं|

Vipul Rathod

मेरा नाम Vipul Rathod है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलने वाली है।

Post a Comment

Thank for comment on Vipul Rathod Tech

Previous Post Next Post