Pen drive not showing in my mobile | pen drive support problem solution

Pen drive not showing in my mobile | pen drive support problem solution


Pen drive not showing in my mobile | pen drive support problem solution

Pen drive not showing in my mobile | pen drive support problem solution


काफी सारे यूजर्स के मोबाइल में पेन ड्राइव otg के माध्यम से सपोर्ट होने में दिक्कत आ रही है, तो ऐसे में दोस्तों अगर आपके मोबाइल में भी pen drive शो नहीं कर रहा है तो आज हमको इसका solution बताने जा रहा है कि किस तरह आप अपने मोबाइल में ओटीजी के माध्यम से pen drive शो करवा सकते हैं, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ते रहिए।


सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल के setting में जाइए और आप उसमें पता करें कि developer ऑप्शन ऑन है या ऑफ   वैसे तो ऑफ ही रहता है, तो इसे on करने के लिए आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर about phone में जाइए और वहां पर आपको MlUl का ऑप्शन दिखेगा तो उस पर आप तीन बार क्लिक करेंगे तो आपका developer ऑप्शन ऑन हो जाएगा उसके बाद अब additional setting में जाकर डेवलपर ऑप्शन में क्लिक करें उसके बाद वहां पर आपको USB Debugging का ऑप्शन मिलेगा वह बाय डिफॉल्ट ऑफ रहता है तो उसे ऑन कर दीजिए अब उसे ऑन करने के बाद आप exit हो जाइए और एक बार अपने मोबाइल को restart कर दीजिए, इतना करने के बाद आप अपने pen drive को स्टार्ट करेंगे तो pen drive support करने लग जाएगा और इतना करने के बाद भी अगर आपका pen drive support नहीं कर रहा है तो इसका एक ही रीजन है या तो आपके otg केबल में कोई खराबी है या फिर pen drive में कोई problem है।


Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल की माध्यम से हमने आपको Pen drive not showing in my mobile | pen drive support problem का solution बताने की कोशिश की है यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।


Vipul Rathod

मेरा नाम Vipul Rathod है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलने वाली है।

Post a Comment

Thank for comment on Vipul Rathod Tech

Previous Post Next Post